यात्रा के दौरान महिला यात्रियों को होने वाली असुविधा और परेशानियों को ध्यान में रखते हुए रेलवे अब एक नया सुविधा देने जा रहा है। इंडियन रेलवे जल्द ही महिला यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनदर ट्रेन के महिला डिब्बे में एक बटन लगवा रहा है। इसका नाम Talk Back बटन होगा, जो कि ट्रेन की महिला बोगी में लगी होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल रेलवे इस बतौर पायलट प्रोजेक्ट चला रहा है। इसकी सफलता और जरूरत को देखते हुए रेलवे इस सुविधा को सभी ट्रेनों में उपलब्ध करवाएगा।
बताते चलें कि, साल 2016 में पहली बार रेलवे ने महिला डिब्बों में Talk Back बटन की सुविधा पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर उपलब्ध कराई थी। वहीं, सितम्बर 2018 के बाद कई ट्रेनों में यह सुविधा उपलब्ध करा दी गई। रेलवे फिलहाल इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चला रहा है।
पश्चिम रेलवे ने लोकल ट्रनों के फर्स्ट क्लास महिला डिब्बों में Talk Back बटन की सुविधा दी है। इस सुविधा के जरिए ट्रेन में यात्रा कर रही महिला मुश्किल स्थिति में ट्रेन के गार्ड या मोटरमैन से फौरन संपर्क कर सकती है। अब तक पश्चिम रेलवे की ओर से 70 फीसदी महिला डिब्बों में यह सुविधा दी जा चुकी है। अन्य ट्रेनों में भी जल्द ये सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
खासतौर पर महिलाओं को दी जा रही इस सर्विस का गलत इस्तेमाल ना हो इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे ने रिकॉर्डिंग की व्यवस्था भी की है। इसके जरिए गार्ड और मोटरमैन से जो भी बात होगी वो रिकॉर्ड की जाएगी। ऐसा इसलिए भी किया जा रहा है ताकि किसी भी दुर्घटना की स्थिति में इस बातचीत को सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जा सके। इतना ही नहीं सीसीटीवी कैमरों की मदद से इस बटन पर नजर भी रखी जाएगी। |