उन्हें तुरंत नजदीकी जनरल अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक जांच के बाद, उन्हें तिरुवनंतपुरम के सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया, जहां उनके सिर में आठ टांके लगाने पड़े.
एक रिपोर्ट के अनुसार थरूर के सिर पर लोहे की एक रॉड गिर गई, जिसके चलते उन्हें गहरी चोट आई है. इसमें बताया गया है कि थरूर को 8 टांके लगे हैं. अस्पताल के अधिकारियों ने जानकारी दी कि उनकी हालत स्थिर है और वह खतरे के बाहर है. रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही थरूर की कुछ अन्य जांच की जाएगी.
इससे पहले जब वे कझक्कोट्टम क्षेत्र में अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करने 11 अप्रैल को गए थे, तो वहां भी उन्होंने तुलाभरम किया था. यह इस मंदिर का एक बड़ा कार्यक्रम होता है और इसके बारे में उन्होंने ट्विटर पर भी जानकारी दी थी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, 'मैंने कल कझक्कोट्टम से अपने पर्यदनम की शुरुआत एक विशिष्ट तरीक़े से - केले के तुलाभरम से की! कम से कम मंदिर में तो मैं यह दावा ज़रूर कर सकता हूं कि मैं एक ‘भारी नेता’ हूं'! |