रालेगण सिद्धि। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने सात दिन से जारी अनशन को तोड़ दिया है। मंगलवार शाम महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फणनवीस द्वारा लोकपाल और लोकायुक्त के मुद्दे पर आश्वासन मिलने के बाद अन्ना ने अनशन तोड़ा है।
अन्ना हजारे कई सालों से देश में लोकपाल की मांग कर रहे हैं। मोदी सरकार के पांच साल पूरे होने को हैं, बावजूद इसके अब तक इसे लागू नहीं किया गया है, इससे नाराज अन्ना ने एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर अनशन शुरू किया था।
बता दें कि अन्ना का अनशन के चलते करीब 3.8 किलो वजन घट गया था। ब्लड प्रेशर और शुगर के स्तर में वृद्धि के साथ ही यूरिन में संक्रमण भी बढ़ गया था। बावजूद इसके अनशन पर बैठे अन्ना ने अपना पद्म भूषण सम्मान लौटाने की भी चेतावनी दे डाली थी। |