नई दिल्ली। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर ने कहा है कि राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं उनकी मुलाकात में राफेल मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं हुई है।
बतादें कि बुधवार को दिल्ली में यूथ कांग्रेस के सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा 'पर्रीकर जी ने स्वयं कहा था कि डील बदलते समय प्रधानमंत्री ने हिंदुस्तान के रक्षा मंत्री ने नहीं पूछा था।'
पर्रीकर ने राहुल गांधी के बयान को खारिज करते हुए उन पर निशाना साधा। पर्रीकर ने इस संबंध में राहुल गांधी को एक चिट्ठी भी लिखी है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि आपने अपने राजनीतिक लाभ के लिए इस मुलाकात का उपयोग किया है। मेरे साथ पांच मिनट की मुलाकत में ना तो आपने राफेल मुद्दे पर बात की, ना ही हमने इससे संबंधित चर्चा की।'
बतादें कि मंगलवार को राहुल गांधी ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर के साथ मुलाकात की थी। राहुल अपनी मां सोनिया गांधी के साथ गोवा के निजी दौरे पर थे। इस दौरान राहुल पर्रीकर से मिलने उनके घर गए थे और उनका हाल-चाल जाना था।
राहुल-पर्रीकर की मुलाकत के बाद इसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे थे। हालांकि, अब मनोहर पर्रीकर ने खुद इस रहस्य से पर्दा उठाया है, उन्होंने साफ कर दिया है कि राहुल गांधी के साथ उनकी मुलाकात में क्या बातें हुई। |